-
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बीच हुए विवाद में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav)के साथ सौतेली मां साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का नाम भी उछला था। अखिलेश के चाचा राम गोपाल यादव (Ram gopal Yadav) अखिलेश के साथ ही खड़े थे। डिंपल यादव (Dimple Yadav) को छोड़कर घर के अन्य सदस्य नेताजी के साथ खड़े थे। सपा का राजनैतिक विवाद परिवार से ही शुरू हुआ था, इसलिए परिवार में विभाजन तय था। अखिलेश पिता मुलायम का घर तक छोड़ दिए थे। हालांकि, राजनैतिक पटल पर अखिलेश यादव भारी थे। चाचा रामगोपाल ने शिवपाल यादव के साथ कुछ अदृश्य शक्तियों पर तंत्र-मंत्र करने तक का इलजाम लगाया था। चलिए जानें कि परिवार के विवाद पर प्रोफेसर रामगोपाल का क्या कहना था।
-
मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई और अखिलेश के चाचा रामगोपाल यादव ने अपने भतीजे का पूरे विवाद में साथ दिया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-second-wife-sadhna-gupta-has-been-waiting-for-akhilesh-yadav-promise-for-four-years/1762054/">मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता चार साल से कर रहीं अखिलेश यादव के वादे का इंतजार, सौतेली मां से 3 महीने का मांगा था समय </a> )
-
इस विवाद के बाद रामगोपाल ने एक इंटरव्यू में खुलकर अपने बड़े भाई मुलायम और उनके परिवार पर इलजाम लगाए थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/conspiracy-to-defeat-akhilesh-yadav-through-tantra-mantra-ramgopal-had-accused-mulayam-relatives/1768000/">‘तंत्र-मंत्र से अखिलेश यादव को हराने की मुलायम परिवार कर रहा था साजिश’, रामगोपाल यादव ने अपनों पर ही लगाया था आरोप</a> )
-
रामगोपाल ने कहा था कि मुलायम को कुछ अदृश्य शक्तियों के साथ ही शिवपाल और अमर सिंह ने गुमराह किया और वह अपनी ही पार्टी को डुबोने को तैयार हो गए थे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-akhilesh-yadav-fight-netaji-had-threatened-his-son-bhaiyaji-on-the-partition-of-sp/1767199/ "> ‘हम खड़े हो गए थे तो आधे से अधिक मेरे साथ होंगे’, जब मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश यादव को दी थी भरी सभा में चेतावनी</a> )
-
रामगोपाल यादव ने खुलकर कहा था कि ये अदृश्य शक्तिंया मुलायम पर हावी हो गई हैं और मुलायम को यह अहसास नहीं हो रहा है कि उनके ही बेटे के साथ खेल हो रहा है।
-
राम गोपाल ने कहा कि ये अदृश्य शक्तियां मुलायम के सगे-संबंधी ही रहे हैं जिन्होंने पिता और पुत्र के बीच विवाद खड़ा किया था। (All Photos: Social Media and PTI)
-
बता दें कि, मुलायम और अखिलेश विवाद में अखिलेश की तरफ चाचा रामगोपाल यादव हमेशा ही खड़े रहे और उनके लिए नए मार्ग बनाते गए। (All Photos: PTI and Social Media)
